प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-नाला मुख्यपथ पर कोल्हाड़िया गांव के पास तेज रफ्तार कार पुलिया की रेलिंग में जा टकरायी. हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. कार में पिता के साथ दो पुत्र भी सवार थे. जानकारी के अनुसार सभी भागलपुर के रहनेवाले हैं. प्रवीण कुमार सिंह अपने दो पुत्रों के साथ दुमका में शादी समारोह में शामिल होने के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान कोल्हाड़िया के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गयी. पुलिया की रेलिंग में जोरदार टक्कर मार दी. कार प्रवीण कुमार सिंह (42) स्वयं चला रहे थे. जबकि उनका बड़ा पुत्र प्रतीक कुमार सिंह (16) पीछे की सीट पर और छोटा पुत्र प्रणय कुमार सिंह (11) आगे की सीट पर सवार थे. दुर्घटना में प्रवीण कुमार सिंह के शरीर के कई हिस्से में चोट लगी है, जबकि प्रणय कुमार सिंह व प्रतीक कुमार सिंह को अंदरूनी चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पीसीआर वैन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेज दिया. चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि दोनों पुत्रों के सिर में अंदरुनी चोट लगी है. दोनों सेमी कॉन्सेस है. बेहतर इलाज के लिए दुमका भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है