प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र में गुरुवार को तातलोई मेला जाने के दौरान बाइक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार जरमुंडी थाना क्षेत्र के सिंहनी गांव निवासी छोटू ठाकुर (21) और बाराटांड़ गांव निवासी दिनेश मांझी (18) एक ही बाइक से मेला देखने जा रहे थे. मेला स्थल से कुछ दूरी पहले पलासी गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. टक्कर में दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही ग्रामीणों और साथियों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया. वहां डॉ आलोक कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दुमका स्थित पीजेएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार युवक के माथे और दूसरे के नाक में गंभीर चोट आयी है. घटना के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

