रामगढ़. देश के अति पिछड़े प्रखंडों को विकसित प्रखंडों की श्रेणी में लाने के लिए नीति आयोग ने आकांक्षी प्रखंड के रूप में देश के 500 प्रखंडों का चयन किया है. चयनित आकांक्षी प्रखंडों में झारखंड के 34 तथा दुमका जिले से जरमुंडी तथा रामगढ़ प्रखंड शामिल हैं. इन अति पिछड़े प्रखंडों को विकसित प्रखंडों में शामिल करने के लिए नीति आयोग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कई विषयों पर काम कर रहा है. इसके लिए विकास के विभिन्न सूचकांक तय किये गये हैं. नीति आयोग ने आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित प्रखंडों को कई जोन में बांटा है. झारखंड तथा बिहार के चयनित आकांक्षी प्रखंड जोन छह में रखे गये हैं. नीति आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों की नीति आयोग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. मॉनिटरिंग के आधार पर हर महीने सभी प्रखंडों की ग्रेडिंग जारी होती है. नीति आयोग द्वारा जारी ग्रेडिंग के आधार पर दुमका जिले का रामगढ़ प्रखंड जोन नंबर छह में प्रथम स्थान पर जबकि देश भर में नवम स्थान पर रहा है. नीति आयोग द्वारा वर्ष 2023 के जून में की गई ग्रेडिंग में भी रामगढ़ ने जोन में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. इस बार जोन में प्रथम स्थान प्राप्त करने की प्रखंड की उपलब्धि नीति आयोग द्वारा निर्धारित मुख्य प्रदर्शन सूचकांक के आधार पर तय की गयी. तिमाही डेल्टा रैंकिंग में माह दिसंबर 2024 के लिए मिली है. नीति आयोग द्वारा रामगढ़ के एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो गिपिल तिरिया के अनुसार जोन में प्रथम तथा देश में नवम स्थान प्राप्त करना प्रखंड के साथ-साथ जिले के लिए भी बड़ी उपलब्धि है, जो अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिश्रम का सार्थक परिणाम है. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रखंड को नीति आयोग द्वारा दो करोड़ की राशि दी जाती है. पुरस्कार राशि विभिन्न विकास योजनाओं पर खर्च की जा सकती है. राशि का उपयोग स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि व जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित कार्यों में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि संबंधित विभागों के स्थानीय अधिकारी व कर्मी निर्देश नीति आयोग द्वारा निर्धारित मुख्य प्रदर्शन सूचकांकों पर और अधिक मेहनत और समर्पण के साथ काम करें, तो रामगढ़ प्रखंड अपने जोन में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है