21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीले वस्त्रों में निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे और भक्ति गीत

पीले वस्त्रों में निकली शोभायात्रा, गूंजे जयकारे और भक्ति गीत

पाकुड़ में ब्याहुत समाज ने मनाया भगवान बलभद्र का 35वां पूजनोत्सव संवाददाता, पाकुड़. ब्याहुत समाज ने शुक्रवार को कुलदेवता भगवान बलभद्र का 35वां पूजनोत्सव मनाया. इस मौके पर ब्याहुत समाज के लोगों ने शहर के भगतपाड़ा स्थित शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली. भगवान बलभद्र की झांकी के साथ निकली शोभायात्रा भगतपाड़ा से आंबेडकर चौक, गांधी चौक, खुदीराम बोस चौक होते हुए शिव शीतला मंदिर तक गयी. पीली साड़ियों में महिलाएं और पीले वस्त्र में पुरुष शोभायात्रा में शामिल हुए. पूरे भक्ति भाव से निकली शोभायात्रा में भगवान बलभद्र की जयकारे लगाये. वहीं, शोभायात्रा के दौरान पुलिस बल व एंबुलेंस की व्यवस्था थी. शिव शीतला मंदिर स्थित भगवान बलभद्र मंदिर में वैदिक रिति-रिवाज से भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना की गयी. जजमान के रूप में विजय भगत और उनकी धर्मपत्नी शामिल हुईं. वहीं, पुरोहित रूपेश मिश्रा व कुंदन मिश्रा ने पूरे विधि-विधान से भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना संपन्न करायी. पूजा संपन्न होने के बाद ब्याहुत समाज के हजारों लोग सामूहिक भोज में शामिल हुए, जिसमें पाकुड़ के अलावा, हिरणपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा, महेशपुर और पाकुड़िया के लोग शामिल थे. वहीं इस मौके पर संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभाएं दिखाई. क्विज में भी सभी शामिल हुए. ब्याहुत समाज के अध्यक्ष अशोक भगत ने बताया कि पाकुड़ में धूमधाम से भगवान बलभद्र की पूजा-अर्चना की गयी. भगवान बलभद्र के जयकारे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें समाज के सभी लोगों की सहभागिता रही. मौके पर ब्याहुत समाज के महासचिव विनय कुमार भगत, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार भगत, डॉ श्याम भगत, गौरी शंकर भगत, तारकेश्वर भगत, कैलाश प्रसाद भगत, अमर भगत, किशन भगत, संजय भगत, रूपेश कुमार, विनय भगत, अभिषेक कुमार, प्रीतम भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel