20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश यात्रा के साथ रामचरितमानस नवाह परायण यज्ञ का हुआ शुभारंभ

नोनीहाट में श्रीश्री 108 रामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ शुरू

नोनीहाट. नोनीहाट में श्रीरामचरितमानस नवाह परायण महायज्ञ की बुधवार को अनुष्ठानपूर्वक शुरुआत हुई. इसे लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 501 कुंवारी कन्याये तथा महिलाएं शामिल हुई. बच्चे और बड़ी संख्या में युवा भक्तगण हाथ में धर्म पताका लिए जय श्री राम-जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं, रास्ते भर में लोग इस मनोरम शोभा यात्रा का दर्शन कर अहोभाग्य मानकर नतमस्तक हो रहे थे. नोनीहाट के धोबेय नदी घाट से पुरोहित आदर्श अवस्थी ने यजमान रंजीत कुंवर व उनकी पत्नी बबीता देवी को विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संकल्प कराया. संकल्पित जल को लेकर नयाबाजार मार्ग से होते हुए यज्ञ मैदान स्थल पहुंची महिलाओं ने कलश स्थापन कराया. यज्ञ समिति के आह्वान पर व्यवसायियों ने भी बाजार की दुकानें बंद रख अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यज्ञ मंडप पर कलश पूजन और श्री राम दरबार के निर्मित मूर्ति के पूजन अनुष्ठान होने के पश्चात रामचरितमानस पाठ का शुभारंभ कराया. मधुरेश जी महाराज ने 21 ब्राह्मणों के साथ रामायण पाठ कराया. इधर कुंवारी कन्याओं और उपस्थित भक्तजनों को शर्बत, पेड़ा, केला, फल मिठाई उपलब्ध करायी. यज्ञ समिति के प्रमुख पूर्ब विधायक देवेंद्र कुंवर ने बताया कि शाम बांग्ला कीर्तन और रात्रि में यूपी अयोध्या से पधारे संतों का प्रवचन कार्यक्रम है. कार्यक्रम अगले आठ दिनों तक प्रतिदिन होगा. मौके पर पंकज कुंवर, महाराजा कुंवर, कपिलदेव दर्वे, सचिन दर्वे, राहुल सिंह, राजा कुंवर, गोलू कुंवर, चिंटू सिंह, गगन सिंह, नंदो घीड़िया, सुभाष मांझी, रामशंकर राय, बहादुर राउत ने सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel