प्रतिनिधि, रानीश्वर जिले के रानीश्वर थाना क्षेत्र के धानभाषा गांव में सोमवार की शाम वज्रपात से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है. मृतक का नाम पलटन मुर्मू था. परिजनों ने बताया कि बारिश के समय पलटन घर के पास ही खड़ा था. अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा. परिजनों ने 108 एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅ आजाद शेखर पंडित ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक पलटन मुर्मू खेतीबारी कर परिवार चलाता था. परिवार में पत्नी व बच्ची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है