संवाददाता, दुमका पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ, जब हाइवा ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. मृतक की पहचान मो समीम अंसारी के रूप में हुई है, जो पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनजोरी गांव का निवासी था. परिजनों के अनुसार, मो समीम अंसारी बाइक से हिरणपुर थाना क्षेत्र के डंगापाड़ा स्थित बेटी के घर जा रहे थे. इसी दौरान लिट्टीपाड़ा के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल इलाज के लिए दुमका स्थित पीजेएमसीएच में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर ले जा रहे थे, मसलिया के पास रास्ते में ही मो समीम अंसारी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को लेकर पुनः पीजेएमसीएच पहुंचे. गुरुवार को पीजेएमसीएच में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

