दुमका नगर. झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, उपाध्यक्ष राजू गिरी, रजिस्ट्रार डॉ मुकेश मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को उपराजधानी दुमका के श्रीश्री गौशाला का दौरा किया. आयोग के अध्यक्ष व अन्य ने यहां की व्यवस्था, संचालन के तौर तरीके, उपलब्ध संसाधन के साथ-साथ श्रीश्री गौशाला की आवश्यकताओं का जायजा लिया. बाद में श्रीश्री गाेशाला के प्रबंधन समिति के साथ बैठक भी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया गया. आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद द्वारा गौशाला को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कई दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा गौशाला को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. गौशाला के सभापति प्रेम कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गौशाला दुमका के मंत्री प्रवीण मेहरिया, सह-कोषाध्यक्ष गोपाल प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मेहरिया एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य बनवारी लाल भालोटिया, संतोष कुमार भालोटिया, ललित अग्रवाल, सुदीप अग्रवाल, मनोज शर्मा, आशीष अग्रवाल एवं कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है