प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना अंतर्गत गुम्मापहाड़ी राय टोला में जमीन विवाद को लेकर सत्तू हेंब्रम ने कुल्हाड़ी से वारकर अनिल राय को घायल कर दिया है. सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने के बाद परिजनों ने अनिल को अमड़ापाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया है. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद दुमका रेफर कर दिया. वहां से धनबाद रेफर कर दिया है. फिलहाल अनिल राय का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. पत्नी मालोती देवी ने बताया कि घर के बगल में बाड़ी है. सत्तू हेंब्रम जबरन बाड़ी को कब्जे में लेना चाहता था. ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों तरफ से अमीन मंगवा कर जमीन की मापी हुई. बाड़ी अनिल राय के हिस्से में पड़ी. इसके बाद बाड़ी में लगे गमहार के सूखे पेड़ पर सत्तू अपना अधिकार जमाने लगा. शनिवार को जबरन सूखे पेड़ को काट रहा था. इसी बीच अनिल राय पेड़ काटने मना किया. वापस लौटने के दौरान सत्तू ने अनिल के सिर पर पीछे से कुल्हाड़ी चला दिया. सूचना मिलने के बाद गोपीकांदर पुलिस ने आरोपी सत्तू हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

