21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका के गोपीकांदर में प्रभारी हेडमास्टर पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप, छात्रों ने दर्ज करायी FIR

दुमका के गोपीकांदर स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार सुमन के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने जातिसूचक टिप्पणी करने के साथ मेन्यू अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है.

Jharkhand news: दुमका के गोपीकांदर स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर कुमार सुमन के मनमाने रवैये के खिलाफ आदिम जनजाति वर्ग के छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. इन छात्रों ने जातिसूचक टिप्पणी करने और मेन्यू अनुसार भोजन नहीं देने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इस केस का अनुसंधान एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी द्वारा किया जायेगा.

क्या है मामला

छात्रों का आरोप है कि गोपीकांदर के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर कुमार सुमन मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं खिलाते. निर्धारित दिन को उन्हें भोजन में अंडा भी नहीं देते. मांगने पर डराते-धमकाते हैं. साथ ही जातिसूचक टिप्पणी करते हैं. इसके अलावा पढ़ाई भी नहीं कराते. लाइब्रेरी भी नहीं खोलते. कंप्यूटर की शिक्षा का वे लाभ भी नहीं ले पा रहे हैं. छात्रों की यह भी शिकायत है कि वे दो बजे आते हैं और चावल-आलू देकर चले जाते हैं.

प्रभारी हेडमास्टर पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

छात्रों का आरोप है कि कई बार प्रभारी हेडमास्टर को मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं मिलने की शिकायत की, लेकिन हर बार छात्रों से बुरा व्यवहार करते हैं. वहीं, जातिसूचक टिप्पणी करते हुए डराते-धमकाते भी रहते हैं. इससे आहत होकर ही छात्रों ने थाना में मामला दर्ज कराने का मन बनाया.

Also Read: Jharkhand news: गढ़वा के नगर उंटारी BDO पति पर पत्नी ने लगायी प्रताड़ना का आरोप, पति भी दर्ज करायी FIR

मंगलवार को डीसी ने किया था निरीक्षण

मंगलवार को डीसी रविशंकर शुक्ला ने भी इस स्कूल का निरीक्षण किया था और वहां की अव्यवस्था पर नाराजगी जतायी थी. छात्रावास बनकर तैयार रहने के बाद भी हैंडओवर नहीं हुआ था. लाइब्रेरी बच्चों के लिए नहीं खोले जाने की भी बात सामने आयी थी.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel