तालझारी थाना क्षेत्र के हेठतीनघरा में तालझारी पुलिस ने की छापेमारी 11 मोबाइल, 23 सिमकार्ड, आठ एटीएम व बाइक किया जब्त संवाददाता, दुमका दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत हेठतीनघरा पहाड़ की तलहट्टी में जंगल झाड़ी के बीच में साइबर ठगी कर रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. गुप्त सूचना पर छापेमारी करनेवाली टीम ने वरुण यादव, उम्र 30 वर्ष, पिता नीलकंठ यादव, संजय यादव उम्र करीब 19 वर्ष, पिता-महादेव यादव, विनय कुमार यादव उम्र करीब 25 वर्ष पिता-शैलजानंद यादव, कुंदन कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, पिता राजामणि यादव चारों ग्राम-हेठतीनघरा और पांचवें अपराधकर्मी पप्पू कुमार मंडल उम्र करीब 20 वर्ष पिता निवास मंडल ग्राम-बुढ़ीकुरूवा को पकड़ लिया. सभी को साइबर ठगी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है. इसके पास से 11 मोबाइल, 23 सिमकार्ड, आठ एटीएम व बाइक जब्त किये गये हैं. थाना प्रभारी के बयान पर तालझारी थाना कांड संख्या-30/202 दर्ज कियाग या है. एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, एसआइ अक्षय कुमार, कामेश्वर सिंह, एएसआइ सुशील कुमार हेंब्रम, सुनील कुमार, जवान महेंद्र मूर्मू,रिजर्व गार्ड नुनमणि कोल, बटेश्वर हेंबम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है