प्रतिनिधि, बासुकिनाथ प्रखंड क्षेत्र के यूएमएस सकरी संकुल के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अमरी में प्रबंधन समिति अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गयी. कार्यक्रम प्रधानाचार्य जयदेव खिरहर के सेवानिवृत्ति पर आयोजित किया गया था. विदाई समारोह पर सहायक अध्यापिका पुष्पा कुमारी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकरी के सभी सहायक अध्यापक सह शिक्षकग व स्कूल के नौनिहाल बच्चे व ग्रामीण अविभावकों ने भाग लिया. सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जयदेव खिरहर शिक्षण कार्य से लेकर कार्यक्रमों में भी योगदान देते रहे थे. मौके पर कार्यक्रम को सकरी संकुल के सभी शिक्षकों ने संबोधित किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में नंदलाल यादव , सामाजिक कार्यकर्ता पांडव कापरी, रंजीत प्रसाद साह, आदित्य गोबिंद, मोहन पंडित, विजयकांत मंडल, मुरारी राय, प्रेम कुमार मंडल, रेखा देवी,निर्माला देवी, राजकुमार मरीक, हिरामनी मरीक, रीता कुमारी, ललिता देवी, ललिता कुमारी, चंद्र किशोर प्रसाद सिंह व संजय कुमार सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है