10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-15 वर्ग में सरसाजोल टीम विजयी

बीडीओ एजाज आलम ने व उपविजेता टीम को सीओ कपिलदेव ठाकुर ने कप देकर तथा खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

शिकारीपाड़ा. प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में अंडर- 15 आयु वर्ग के फाइनल मैच में राजकीय मध्य विद्यालय सरसाजोल ने राजकीय मध्य विद्यालय (बालक) शिकारीपाड़ा को पेनाल्टी शूट में 3-1 से पराजित कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनायी. इस फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. निर्धारित समय तक दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक भी गोल नहीं कर सके. पेनाल्टी शूट में राजकीय मध्य विद्यालय सरसाजोल टीम ने 3-1 से विजयी बनी. पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम को बीडीओ एजाज आलम ने व उपविजेता टीम को सीओ कपिलदेव ठाकुर ने कप देकर तथा खिलाड़ियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व के खेलों में अंडर-17 बालिका वर्ग में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बरमसिया, शिकारीपाड़ा की टीम ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय शिकारीपाड़ा पेनाल्टी शूट में 3-0 से पराजित किया. वहीं, अंडर-17 बालक वर्ग में प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा ने उच्च विद्यालय चकलता गंद्रकपुर को 1-0 पराजित किया. उपरोक्त तीनों विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें. मौके पर बीडीओ, सीओ के अलावा बीपीओ नयन कुमार हेरेंज, रेफरी जीयनधन सोरेन, खेल शिक्षक रामानंद घोष, प्रियतम मरांडी व राकेश कुमार तथा इंद्रजीत गुप्ता, सिल्वेस्टर सोरेन, पुरुषोत्तम कुमार, शिवरुप हांसदा, अब्दुल रकीब अंसारी, संदीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें