एसकेएमयू. विवि प्रबंधन ने 421 अभ्यर्थियों को नामांकन के लिए किया है योग्य घोषित संवाददाता, दुमका सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन के लिए चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व इंटरव्यू की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है. प्रक्रिया 16 से 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी. इसके तहत शुक्रवार को गणित, इतिहास, संस्कृत एवं अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार लिया जा रहा है. शनिवार को हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी एवं अर्थशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन-2 में संपन्न होगी, जबकि साक्षात्कार संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय परिसरों में आयोजित किए जायेंगे. परीक्षा के ओएसडी डॉ इंद्रनील मंडल ने बताया कि पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया को पारदर्शी व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह सजग है. उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी नामांकन के लिए योग्य पाये गये अभ्यर्थियों की सूची पहले ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. इस वर्ष कुल 421 अभ्यर्थियों को पीएचडी नामांकन के लिए योग्य घोषित किया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने विषय के अनुसार समय पर उपस्थित हों. सभी आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से साथ लायें. आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आरक्षण संबंधी प्रमाण-पत्र एवं अन्य निर्धारित कागजात शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

