दुमका नगर. राष्ट्रीय जनता दल के सांगठनिक चुनाव सत्र 2025-28 कराने के लिए जिलास्तरीय बैठक शुक्रवार को परिसदन में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पंडित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड कमेटी तक के सांगठनिक चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद यादव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता की सहमति से प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति की. सभी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी को 31 मई तक पंचायत इकाई व प्रखंड इकाई का चुनाव कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक की इकाइयों का लोकतांत्रिक तरीके से गठन अत्यंत आवश्यक है. मौके पर प्रदेश सचिव प्रवीर कुमार वर्मा व जयकांत कुमार, अनुमंडल अध्यक्ष जितेश कुमार दास, युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली, जिला उपाध्यक्ष संतोष मंडल व सुशील कुमार राय, जिला महासचिव ललित यादव, कंचन यादव, मीडिया प्रभारी अनिल पंडित, जिला सचिव मानिक पंडित, प्रदीप मंडल, मोहम्मद लतीफ, दुमका प्रखंड अध्यक्ष पंकज यादव, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, रानीश्वर प्रखंड अध्यक्ष जयदेव गोराई, हाबू यादव, गणेश भंडारी, अनिल राउत, कैलाश भगत सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है