प्रतियोगिता के अंतर्गत कई प्रकार के इंडोर और आउटडोर गेम किये जायेंगे आयोजित संवाददाता, दुमका दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में 23 सितंबर से स्कूली बच्चों के लिए जिलास्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा इसका उद्घाटन करेंगे. वहीं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, खेल पदाधिकारी तुफान कुमार पोद्दार तथा सार्जेंट मेजर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो ने दी. प्रतियोगिता के अंतर्गत 14, 17 तथा 19 वर्ष से कम आयु के बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी, वालीबाल, खो-खो, विभिन्न प्रकार के एथलेटिक्स, शतरंज, ताइक्वांडो रस्साकशी के साथ-साथ कुश्ती एवं वुशू का ट्रायल भी होगा. प्रतियोगिता में अव्वल आनेवाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. 23 से 27 सितंबर तक आयोजित होनेवाली प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः श्याम सुंदर मोदक और डोली कुमारी, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक क्रमशः विभाष चंद्र महतो व रंजन दा, क्षेत्र प्रबंधक सूरज पांडे सहित अन्य परियोजना कर्मियों सहित शारीरिक शिक्षकों की कई समितियां बनायी गयी है, जिसमें शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक क्रमशः अमित कुमार, ज्ञान प्रकाश ठाकुर, सुमन कुमार, मो मोइम अंसारी तथा अरका घोष, कुलदीप सिंह, कुमार नवनीत, पप्पू कुमार यादव, राजेश कुमार सरोज, सुरेंद्र कुमार, सुदीप्ता किस्कू, उषा किरण टुड्डू, मलय कुमार मंडल, सचिन कुमार, पाले खां, रेशु आनंद, संतोष कुमार पटेल, सुमित राय, राकेश कुमार यादव, संजीव कुमार, रामानंद घोष, प्रीतम मरांडी, उत्पल पाल, गीता हांसदा, अनीता हांसदा, मानवेंद्र कुमार, श्रीकांत सहाय, षष्ठीपर मंडल, काजल हाजरा, शिवम शुक्ला, अरका प्रसाद साहा, गिरिजा शंकर प्रसाद, शिवम कुमार राय, अनीश मिश्रा, सुहागिनी मुर्मू, हरिशंकर सिंह, शक्ति भूषण, अलका कुमारी, सुरंजना घोष, शिवराम सिमोन टुड्डू, जोसेफ मुर्मू, असीम हेंब्रम, सुमन एलेक्सियस टुड्डू, परितोष खां, डाॅ आशीष दुबे, संपद मंडल, सुब्रतो घोष तथा सुरेश टुडू को अलग-अलग कार्य दायित्व सौंपे गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

