25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल मैदान को खाली करने की मांग, युवाओं ने किया प्रदर्शन

हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत के नेतृत्व में युवाओं ने प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया.

शिकारीपाड़ा. प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान को खाली करने को लेकर हैप्पी क्लब के अध्यक्ष विकास भगत के नेतृत्व में युवाओं ने प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम पर सीओ कपिलदेव ठाकुर को ज्ञापन सौंपा. बताया कि शिकारीपाड़ा मौजा में एक ही मैदान है. इसमें कई क्लब, शैक्षणिक संस्थान द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न सभाओं का आयोजन किया जाता है. विगत 5-6 वर्षों से थाना में पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण प्रशासन द्वारा जब्त गाड़ियों को उक्त खेल मैदान में लगा दिया जाता है. वाहनों द्वारा खेल मैदान के अधिकांश भाग भर गया है. इसके कारण खेलप्रेमी फुटबॉल नहीं खेल पा रहे हैं. अंचल कार्यालय द्वारा थाना को जब्त वाहनों को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही थाना से 700 मीटर दूर जबरदाहा मौजा में जब्त गाड़ियों को रखने के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गयी है, परंतु आज तक जब्त गाड़ियों को हटाया नहीं गया है. इससे करीब 5-6 वर्षों से उक्त मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्ण रूप से बाधित है. आवेदन देने में स्थानीय पंचायत के उप मुखिया सूरज कुमार भगत, अंकित सिंह, प्रकाश सिंह, कृष्ण सिंह, संतोष भंडारी, सूरज कुमार पाल, शिवम भगत, प्रशांत भगत, रोशन सिंह, अजीत पाल, आदित्य कुमार, सूरज गोस्वामी, धीरज रजक, अंजन दियासी, बमबम भगत, राजीव रंजन, मनकीर अंसारी, प्रकाश पंडित, वरुण चंद्र, पलटू गोस्वामी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें