प्रतिनिधि, बासुकिनाथ सिदो कान्हू चौक खुर्द बेलगुमा में बोयशाम हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें प्रखंड परिसर जरमुंडी में बन रहे सिदो-कान्हू की मूर्ति को लेकर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड परिसर में सिदो कान्हू की मूर्ति बनायी गयी है. वह सही रूप आकार में नहीं है. के लिए सांगा संगठन की ओर से सिदो-कान्हू का मॉडल दिया जायेगा. वर्तमान में लायी गयी मूर्ति मॉडल के अनुरूप नहीं है, मॉडल के ही अनुरूप सिदो-कान्हू की मूर्ति बनाये जाने की बात कही. इसके बाद मूर्ति को लगाया जायेगा. बैठक में बैजून टुडू, बाबुराम मुर्मू, मंशु हेंब्रम, मुन्ना बास्की, नंदकिशोर बास्की, परमेश्वर मारांडी, इगनेशियुस, मंगल सोरेन, आनंद हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

