प्रतिनिधि, दुमका नगर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि 19 मई को संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जायेगा. सभी प्रखंड अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे. रैली का प्रारंभ कांग्रेस भवन से होगी, जो आंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील होगी. इसमें राज्य के शीर्ष नेताओं के संबोधन होंगे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान स्थिति में जिस प्रकार से केंद्र की सरकार कानून को ताक पर रख कर विपक्षी दलों के सरकार के साथ भेदभाव की नीति अपना कर राज्यपालों और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके तानाशाही नीति को अपनाना चाहती है. इसके खिलाफ हल्ला बोल राज्य स्तर पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने संविधान को वास्तविक रूप से जमीन पर उतारने की आवश्यकता को मजबूती से रखने का काम किया. रैली को सफल बनाने के लिए कार्य समिति का गठन किया गया. बैठक में मनोज अंबष्ट, प्रेम साह, संजीत सिंह, अली इमाम, टिंकू, अशोक यादव, स्टीफन मरांडी, महबूब आलम, विलियम टुडू,मार्था हांसदा, अविनाश यादव, सुनील किस्कू, हानू,रुपेश सिंह,सरोज मरांडी आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है