दुमका. गोसपल एंड सोशिएल मिनिस्ट्री के बैनर तले चार दिवसीय पास्टर और लिडरशिप कॉन्फ्रेंस एचआरडीसी जोहार सभागार दुमका में संपन्न हुआ. इसमें झारखंड, बिहार और बंगाल से लगभग सैकड़ों लीडर्स एवं पास्टर शामिल हुए. सभा के मुख्य अतिथि के रूप में बिशप सुबित नारजरी (पश्चिम बंगाल), बिशप फिलिप हांसदा (जामताड़ा), बिशप साइमन कुजूर (रांची), बिशप आर डी मुर्मू (गिरीडीह), रेवरेंड फिलिप मड़ैया (दुमका) थे. मुख्य आयोजनकर्ता पास्टर मनोज आईंद थे. सहयोगकर्ता के रूप में पास्टर सुजीत हांसदा, पास्टर राजू अकेला और पास्टर सामुएल मड़ैया थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

