27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल संसद गोष्ठी आयोजित, विद्यार्थियों ने अनुभव किया साझा

जिले के सभी उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में संचालित संपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी हुई.

संवाददाता, दुमका जिले के सभी उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में संचालित संपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को ऑनलाइन बाल संसद गोष्ठी हुई. इसमें शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक व विभिन्न विद्यालयों की बाल संसद समूह के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. गोष्ठी का उद्देश्य विभिन्न विद्यालयों में बाल संसद द्वारा किये गये कार्यों, उनके अनुभवों, सफल प्रयासों और नवाचारों को साझा करना था. ताकि सीखने का साझा मंच (लर्निंग प्लेटफॉर्म) विकसित किया जा सके. मंच के माध्यम से प्रतिभागियों ने एक-दूसरे से सीख प्राप्त कर विद्यालयों में बाल संसद को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया. बच्चों में प्रज्ञा, सरिता, सुस्मिता, मनीषा, निहारिका, सुष्मिता, मौसम, हरिप्रिया, बिष्णुप्रिया, अन्ना मुर्मु एवं स्वाति ने विद्यालयों की उपलब्धियों व प्रेरणादायक अनुभवों को साझा किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से अर्पणा कुमारी व कुसुम बास्की व मसलिया के शिक्षकों ने हर्ष जोहार कार्यक्रम से विद्यालय में आये सकारात्मक परिवर्तनों को रेखांकित किया. संचालन गर्ल्स हाइस्कूल की छात्रा प्रज्ञा कुमारी ने किया. उनका यह प्रयास नेतृत्व का उत्कृष्ट उदाहरण को दर्शाता है. कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा काठीकुंड की वार्डन मिठू सेन नंदी एवं बाल संसद के बच्चों उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. अंत में संपूर्णा टीम से अजीत कुमार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया. गोष्ठी के सफल आयोजन में हर्ष जोहार टीम से शाहिद अहमद, सत्यजीत कुमार, विमल कुमार,अजीत कुमार अभिक कुमार, पूजा गुप्ता, सुषमा सरकार, पूनम बोदरा, अंजू कुमारी एवं जियाधर ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel