31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अंकिता हत्याकांड: शाहरुख व नईम रिमांड पर, निशिकांत संग दुमका पहुंचे कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी

तीनों नेताओं ने अंकिता के दादा, दादी, उसके पिता संजीव सिंह के अलावा बड़ी बहन व छोटे भाई से बातचीत की. पिता संजीव सिंह और दादा अनिल सिंह ने कहा कि अंकिता तड़प-तड़प कर मरी है, लिहाजा, उसके हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.

दुमका में अंकिता को जलाकर मारने के आरोपी शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर घटना को अंजाम देने के सीन को रिक्रिएट करेगी. इसे लेकर पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा के न्यायालय में आवेदन दिया था. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को पुलिस को 72 घंटे की रिमांड पर दिया है.

  • पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दुमका का जरूवाडीह

  • तीनों नेताओं ने अंकिता के परिजनों से की बात

  • पिता व दादा ने कहा : हत्यारे को फांसी की सजा हो

अंकिता के परिजनों को 28 लाख रुपये देगी भाजपा

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर अंकिता के परिवार को 28 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी. यह राशि अंकिता के पिता को उनके खाते में ट्रांसफर की जायेगी. बुधवार को अंकिता के घर सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी तथा भाजपा नेता कपिल मिश्रा के साथ पहुंचे. सबने घटना के प्रति संवेदना जतायी.

Also Read: दुमका हत्याकांड ‘लव जेहाद’ का मामला, बांग्लादेशी आतंकियों व पीएफआई से शाहरुख के संबंध, बोले कपिल मिश्रा

अंकिता के हत्यारों को मिले फांसी की सजा

तीनों नेताओं ने अंकिता के दादा, दादी, उसके पिता संजीव सिंह के अलावा बड़ी बहन व छोटे भाई से बातचीत की. पिता संजीव सिंह और दादा अनिल सिंह ने कहा कि अंकिता तड़प-तड़प कर मरी है, लिहाजा, उसके हत्यारे को फांसी से कम सजा नहीं मिलनी चाहिए.

लोबिन हेम्ब्रम और गीता कोड़ा भी दुमका पहुंचे

बुधवार को दुमका में अंकिता के परिजनों से मिलने के लिए नेताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा सबेरे-सबेरे पहुंची. इसके बाद झामुमो के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम पहुंचे. बिहार के तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह व पूर्व जिप सदस्य विनोद कुमार सिंह ने भी अंकिता के दादा-पिता से मुलाकात की. इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग की दो सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने भी घटना की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें