25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को तसर उत्पादन से जोड़ने की बनी योजना

स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में लिये गये कई निर्णय

दुमका. उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशांत एक्का, जिला प्रबंधक आजीविका दिवाकर मंडल एवं प्रणव प्रियदर्शी, कौशिक मंडल, प्रखंड से कार्यक्रम प्रबंधक कमल किशोर एवं पीपीआइए फेलो प्रिया सिंह उपस्थित थे. इसमें तसर उत्पादन के वैल्यू एडिशन यानी मूल्य संवर्द्धन के लिए रीलिंग, कुकिंग, विबिंग, प्रशिक्षण, चुनौतियां व विपणन पर चर्चा हुई. विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया गया. तसर उत्पादन में ग्रामीण महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए, उन्हें उन्नत प्रशिक्षण, मशीनरी व उपकरणों की सुविधा तथा वित्तीय और तकनीकी सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिया गया. महिला स्वयं सहायता समूहों को तसर से जुड़ी गतिविधियों जैसे कोकून प्रोसेसिंग, धागा उत्पादन और तसर वस्त्र निर्माण से जोड़ कर उन्हें स्वरोजगार और आय बर्धन के स्थायी साधन उपलब्ध कराने की रणनीति पर भी चर्चा हुई. ब्रांडिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षित करने तथा उन्हें राज्य स्तर के मेलों और प्रदर्शनियों में भाग लेने का अवसर देने की योजना बनायी गयी. तसर क्षेत्र में महिलाओं को उद्यमी के रूप में विकसित करने, प्रशासनिक सहयोग देने तथा उनके लिए स्थायी और सम्मानजनक आजीविका के अवसर सृजित करने की दिशा में जेएसएलपीएस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उप विकास आयुक्त द्वारा जिले के लिए निर्धारित तसर उत्पादन और विपणन के लक्ष्य को अधिक बढ़ाकर पूरा करने का निर्देश दिया गया. उत्पादन से जुड़ी संरचनाओं को मजबूत कर महिलाओं के नेतृत्व वाले तसर क्लस्टर विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया. इसके अतिरिक्त, मनरेगा योजना अंतर्गत आम बागवानी में हो रहे उत्पादन की सप्लाई चेन बनाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे महिलाओं की सहभागिता वाले एसएचजी समूह आम संग्रहण, ग्रेडिंग और विपणन में सक्रिय भागीदारी कर सकें. आर्टिशन क्लस्टर में महिलाओं की भूमिका को बढ़ावा देने हेतु ””””डोकरा आर्ट”””” एवं स्टोन आर्ट”””” के लिए शेड निर्माण की योजना पर बल दिया गया, ताकि महिलाएं सामूहिक रूप से उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद तैयार कर सकें और रोजगार के नये अवसर उत्पन्न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel