दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लोरी पहाड़ी मलूटी पथ पर एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल रामपुरहाट में भर्ती कराया गया है. मृतक सीमांतो लेट,पार्वती लेट व शिवानी लेट के शव को शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि 10 साल की बच्ची तिथि लेट की मौत रामपुरहाट में हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के सारे सदस्य पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के नारायणपुर से मोहम्मद बाजार थाना क्षेत्र के डामरा जा रहे थे.
पलामू : माओवादियों ने पिता-पुत्र की हत्या की
इसी दौरान लोरी पहाड़ी मलूटी पथ पर घटकपुर के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी के अंदर सवाल सारे लोग घायल हो गए.घटनास्थल पर 3 लोगों की मौत हुई जबकि एक बच्ची ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.