मामला जरमुंडी थानेदार मनोज ठाकुर व जमादार मनोज मिश्रा द्वारा बिना कारण बालेश्वव यादव के साथ मारपीट का
Advertisement
आश्वासन: दोनों पुलिस अफसरों पर होगी कार्रवाई
मामला जरमुंडी थानेदार मनोज ठाकुर व जमादार मनोज मिश्रा द्वारा बिना कारण बालेश्वव यादव के साथ मारपीट का देवघर : 23 जनवरी को सदन शुरू होते ही पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में जरमुंडी के तत्कालीन थानेदार मनोज ठाकुर और जमादार मनोज मिश्रा द्वारा बिना कारण सरडीहा के ग्रामीण बालेश्वर यादव के साथ […]
देवघर : 23 जनवरी को सदन शुरू होते ही पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा में जरमुंडी के तत्कालीन थानेदार मनोज ठाकुर और जमादार मनोज मिश्रा द्वारा बिना कारण सरडीहा के ग्रामीण बालेश्वर यादव के साथ मारपीट का मामला उठाया. विधायक ने सरकार से जानना चाहा कि क्या इस अपराध में जमादार को एसपी दुमका ने निलंबित कर दिया था. क्या सरकार इस अपराध की मानसिकता के दोनों पुलिस अफसरों पर अविलंब कठोर कार्रवाई करना चाहती है? इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि थानेदार को निलंबित कर दिया गया था. वहीं जमादार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गयी है. जहां तक कानूनी कार्रवाई का प्रश्न है तो इस संबंध में शिकायतकर्ता ने कोर्ट में मामला दायर कराया है जो विचाराधीन है. सरकार ने आश्वासन दिया कि दोनों ही पुलिस अफसरों पर आवश्यक कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement