एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन
Advertisement
रेशम उत्पादन के साथ ओल, अदरख व हल्दी की खेती करने पर जोर
एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन दुमका : अग्र परियोजना केन्द्र काठीकुंड दुमका के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा के द्वारा किया गया. अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुंड मो नईमउद्दीन ने कार्यशाला का उद्देश्य के बारे में […]
दुमका : अग्र परियोजना केन्द्र काठीकुंड दुमका के कार्यालय परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला सह सेमिनार का आयोजन किया गया. उक्त कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा के द्वारा किया गया. अग्र परियोजना पदाधिकारी काठीकुंड मो नईमउद्दीन ने कार्यशाला का उद्देश्य के बारे में बताया साथ ही कीटपालन अड्डे की साफ-सफाई एवं रोग मुक्त चकते की जांच तथा कीटपालन कर अधिक से अधिक कोकून का उत्पादन कैसे किया जाय इसकी विस्तृत मे जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि तसर की खेती से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाय.
उन्होंने कहा कि अच्छे तरह से कीटपालन कर तसर के व्यवसाय को आमदनी का श्रोत बनायें. विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार सिंह निदेशक सीटीआर ने वैज्ञानिक तरीके से रोग मुक्त चकते की जाँच एवं कीटपालन अड्डे की देख-रेख, बीमारियों की रोकथाम के बारे में व उद्योग निदेशक रेशम सुधीर कुमार सिंह ने खाद्य पौधों का प्रबंधन तसर कीट में होने वाली बीमारियों के प्रबंधन बारें मे विस्तृत जानकारी दी. अड्डाबाड़ी में ओल, अदरख एवं हल्दी की खेती कर दोहरा एवं तेहरा आमदनी करने के लिए प्रेरित किया.
अवसर पर अग्र परियोजना केन्द्र काठीकुंड दुमका के कमांड क्षेत्र अन्तर्गत कीटपालन में सबसे अधिक उत्पादन करने वाले रविलाल बेसरा को प्रथम,चरण मरांडी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यशाला में सहायक उद्योग निदेशक पितांबर झा, राज रंजन वर्मा, मो खादिल अतीक, मो अब्दुल खां, राय नगीना ,एस गिरी, मुरलीधर सिंह तथा एसएन भगत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement