चोरी. आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में काफी देर बिताया समय
Advertisement
90 हजार के आभूषण ले उड़े
चोरी. आभूषण खरीदने के बहाने दुकान में काफी देर बिताया समय ग्राहक बनकर आये और आभूषण देखने के बहाने हाथ साफ कर दिया. जबतक दुकानदार कुछ समझ पाया बदमाश चंपत हो गये. काठीकुंड : प्रखंड के गांधी चौक समीप स्थित गगन वर्मा के आभूषण प्रतिष्ठान में खरीदारी करने पहुंचे दो अनजान युवक ने दिन दहाड़े […]
ग्राहक बनकर आये और आभूषण देखने के बहाने हाथ साफ कर दिया. जबतक दुकानदार कुछ समझ पाया बदमाश चंपत हो गये.
काठीकुंड : प्रखंड के गांधी चौक समीप स्थित गगन वर्मा के आभूषण प्रतिष्ठान में खरीदारी करने पहुंचे दो अनजान युवक ने दिन दहाड़े नब्बे हजार के आभूषण लेकर भागने में सफल रहे. घटना दिन के ग्यारह बजे की है. दुकानदार के अनुसार दो युवक सादे रंग की बाइक से आये और दुकान से दस फीट दूर गाड़ी खड़ी कर दुकान में घुसे. दोनों युवक लगभग 30-35 साल के थे. सभी अंगूलियों में अंगूठी पहने हुए थे. दुकान आते ही दोनों युवक ने सोने की बाली दिखाने को कहा एवं बारी-बारी से सोने के बने सारे जेवर देखते-देखते पसंद नहीं होने बात कही और दूसरे दुकान से खरीदारी कर लेने की बात कहकर दुकानदार से हाथ मिला कर चले गये.
बाद में जब दुकानदार सारा जेवर समेट रहा था, उसी समय दुकानदार को 32 ग्राम सोने के पैकेट जिसकी कीमत करीब नब्बे हजार थी, वह गायब थी. हल्ला करने पर लोगों के जुटने से पूर्व ही दोनों युवक दुमका की तरफ भागने में सफल रहे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement