दुमका : विश्व हिंदू परिषद की बैठक संघ कार्यालय में बुधवार को जिला अध्यक्ष अमर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्य को गति देने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. साथ ही बैठक में परिषद की सांगठनिक आयाम बजरंगदल नगर इकाई का भी गठन किया गया. जिसमें उत्तम कुमार नगर संयोजक,
कौशल किशोर मरांडी, राकेश कुमार झा तथा अमित कुमार को सहसंयोजक, आयुष कुमार अखाड़ा प्रमुख का दायित्व परिषद के विभाग मंत्री राम नरेश, जिला प्रचारक रवीन्द्र जी तथा नगर कार्यवाह संतोष जी की उपस्थिति में दी गयी. साथ ही नगर के वार्ड 22 में बजरंगदल की इकाई गठन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नयन मंडल, अभिषेक रवानी, अंकित कुमार, रामानंद प्रसाद, विकास ठाकुर, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार, प्रांजल, मोनी कुमार, सजय, अविनाश, तपन कुमार महतो, प्रियांशु पासवान, वीरेंद्र मरांडी आदि उपस्थित थे.