तिलक चढ़ाकर बौंसी से वापस रहे थे
Advertisement
कुरमाहाट में वाहन को रोक छिनतई व मारपीट
तिलक चढ़ाकर बौंसी से वापस रहे थे दुमका कोर्ट : दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग परकुरमाहाट और नोनीहाट के बीच पुल के पास बौसी से तिलक चढ़ाकर लौट रहे मैजिक गाड़ी के सवारियों से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. दुमका लखीकुंडी के दुर्गेश कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार दुमका चुहाबगान से तिलक […]
दुमका कोर्ट : दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग परकुरमाहाट और नोनीहाट के बीच पुल के पास बौसी से तिलक चढ़ाकर लौट रहे मैजिक गाड़ी के सवारियों से अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. दुमका लखीकुंडी के दुर्गेश कुमार चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार दुमका चुहाबगान से तिलक में बौंसी गये थे. लौटने के क्रम में रात हो गयी. जब उनकी गड़ी कुरमाहाट और नोनीहाट के बीच पुल के पास पहुंची तो सड़क पर पत्थर लगा होने के कारण गाड़ी रुक गयी.
उसी समय पुल के पास से 6-7 अपराधकर्मी आकर मारपीट करने लगे और हथियार का भय दिखाकर उनके पास से 8 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया,साथ ही उस गाड़ी में सवार अन्य लोगों के पास से रुपये छीनकर भाग गये. एक गाड़ी जो पीछे थी उसे घटना की सूचना देकर हंसडीहा पुलिस को साथ लेकर आने को कहा गया. तबतक वे लोग नोनीहाट में जाकर रुके थे. हंसडीहा थाना पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी लेने के बाद लौट गयी. हंसडीहा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी लिखित आवेदन नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement