हेमंत ने कहा कि रघुवर दास अगर खुद को गुरुजी का दूसरा बेटा बता रहे हैं, तो वे उनके नालायक बेटे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुजी का चेहरा सामने करके जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि मुख्यमंत्री को गुरुजी की ताकत का पता है, इसलिए वे गुरुजी का चेहरा सामने कर जनता के आक्रोश से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
दुमका : मुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि रघुवर सरकार दूसरे राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाने में लगी है. यही वजह है कि गलत तरीके से माइनिंग लीज दिये जा रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने शाह ब्रदर्स के माइनिंग लीज को रद्द कर दिया था, पर इस सरकार ने उसे लीज दे दिया. सरकार को बताना चाहिए कि संबंधित विभाग में पांच बार सचिव क्यों बदले गये? दुमका स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि दिल्ली के आदेश पर बिहार-बंगाल के बाद अब यूपी चुनाव के लिए रघुवर दास फंड जुटा रहे हैं.
संशोधन नहीं रुका तो सरकार को झेलते रहना होगा विरोध
हेमंत ने कहा : झामुमो राज्य की जनता की भावना के साथ है. एसपीटी-सीएनटी में संशोधन जैसे झारखंड विरोधी निर्णय से जनता का विरोध खुलकर सामने आ रहा है. चाहें वह खरसावां हो या मधुपुर. इस विषय पर झामुमो राज्यहित में किसी भी स्तर पर जाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि खरसावां जैसे विरोध का सामना
माइनिंग लीज देकर…
सरकार को तब तक करते रहना पड़ेगा, जब तक संशोधन पर सरकार रोक नहीं लगाती. हेमंत ने कहा कि विरोध केवल विपक्षी दल नहीं भाजपा के ही नेता करिया मुंडा, अर्जुन मुंडा व साधुशरण महतो तथा सरकार के सहयोगी दल भी कर रहे हैं. वे भी कह रहे हैं कि सरकार ने गलत किया है.
2 फरवरी को स्थापना दिवस होगा ऐतिहासिक
हेमंत सोरेन ने इससे पूर्व उप प्रधान कार्यालय में संताल परगना प्रमंडलीय कमेटी के तमाम नेताओं के संग आगामी 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले 38 वें झारखंड दिवस को लेकर रणनीति बनायी. उन्होंने इस कार्यक्रम में पूरे संताल परगना से लोगों के जुटान पर बल दिया. कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये रघुवर सरकार के कार्यकलापों को जनता तक पहुंचाने का काम किया जायेगा.
रघुवर गुरुजी के दूसरे बेटे हैं, तो नालायक हैं
हेमंत ने कहा कि रघुवर दास अगर खुद को गुरुजी का दूसरा बेटा बता रहे हैं, तो वे उनके नालायक बेटे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास गुरुजी का चेहरा सामने करके जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि मुख्यमंत्री को गुरुजी की ताकत का पता है, इसलिए वे गुरुजी का चेहरा सामने कर जनता के आक्रोश से बचने की कोशिश कर रहे हैं.
साहिबगंज