लापरवाही. मौत हुई बेटे की, मृत घोषित कर दिया पिता को
Advertisement
दर्जनों जीवित पेंशनधारियों को कर दिया मृत घोषित
लापरवाही. मौत हुई बेटे की, मृत घोषित कर दिया पिता को इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन रानीश्वर अंचल कार्यालय ने दर्जनों पेंशनधारियों को जीते जी मृत घोषित कर दिया है. इस कारण कई लाभुकों का पेंशन बंद हो गया है. रानीश्वर : रानीश्वर अंचल के अधीन वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले दर्जनों […]
इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या कुछ और लेकिन रानीश्वर अंचल कार्यालय ने दर्जनों पेंशनधारियों को जीते जी मृत घोषित कर दिया है. इस कारण कई लाभुकों का पेंशन बंद हो गया है.
रानीश्वर : रानीश्वर अंचल के अधीन वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले दर्जनों जीवित पेंशनधारियों को मृत घोषित कर उन्हें पेंशन पाने से वंचित कर दिया गया है़ जिन लोगों को मृत घोषित किया गया है, वे जीवित हैं. समय-समय पर अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी व बीडीओ कार्यालय के जनसेवक व रोजगार सेवकों द्वारा पेंशनधारियों का भौतिक सर्वे किया जाता है़ पेंशनधारी जीवित हैं या मृत इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाती है़ इसी सर्वे के दौरान प्रखंड के दर्जनों जीवित वृद्धावस्था पेंशनधारियों को मृत घोषित कर रिपोर्ट भेज दी गयी है़ जिससे ऐसे पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान बंद कर दिया गया है़
हाल ही में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से अंचल कार्यालय को 387 मृत पेंशनधारियों की सूची उपलब्ध करायी गयी है़ अंचलाधिकारी की ओर से उस सूची का भौतिक सत्यापन के दौरान करीब दो दर्जन लोग जीवित पाये गये. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 387 सूची में से 222 का भौतिक सत्यापन कराया जा सका है़ जिनमें से 25 लोग जीवित पाये गये हैं. वर्ष 2012 में अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारियों द्वारा वृद्धावस्था पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन कराया गया था़ उस समय भी कई जीवित पेंशनधारियों को मृत घोषित कर सूची से उनलोगों का नाम हटा दिया गया था. नतीजा वैसे लोग पेंशन पाने से वंचित हो रहे हैं. इसके लिए दोषी जो भी हो गरीब लोग पेंशन पाने से वंचित रह गये़ पाटजोड़ पंचायत के पहाड़पुर गांव के 68 वर्षीय विजय राउत को पेंशन मिलती थी. वर्ष 2012 में सर्वे के दौरान उनको मृत दर्शाये जाने से सूची से उनका नाम हट गया है़ विजय राउत कुष्ठ रोगी है़ं वह पुन: पेंशन चालू कराने के लिए कार्यालय का चक्कर काटने में भी सक्षम नहीं है़ं विजय राउत ने बताया कि उनके बेटे की मृत्यु हुई है़ बदले में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं कुमिरदहा पंचायत के सुलंगो गांव के रूपाय मरांडी, रघुनाथपुर गांव के विरेंद्र गोराई, आलगपाथर गांव के गीता चक्रवर्त्ती जैसे जीवित पेंशनधारी को मृत दर्शाये जाने से पेंशन पाने से वे वंचित है़ं वर्ष 2016 में जनसेवक व रोजगार सेवकों द्वारा भी पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन किया गया है़ जिन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है़ उन लोगों का कहना है कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरते जाने से जरूरतमंद सरकारी लाभ से वंचित हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement