25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्ष पूर्व दोनों ने किया था प्रेम विवाह

मृतका के पिता ने दामाद पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप मारुति 30 फीट नीचे गिरी, दो की मौत बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर मारुति कार (जेएच15ए/6418) मोतीहारा नदी में गिर गयी. इस घटना में रसिकलाल महतो व शोभन मरांडी की मौत हो गयी. दोनों नया […]

मृतका के पिता ने दामाद पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

मारुति 30 फीट नीचे गिरी, दो की मौत
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानांतर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित होकर मारुति कार (जेएच15ए/6418) मोतीहारा नदी में गिर गयी. इस घटना में रसिकलाल महतो व शोभन मरांडी की मौत हो गयी. दोनों नया सिमरा ललमटिया का रहनेवाला था. दोनों इसीएल राजमहल परियोजना में कार्यरत था. मृत शोभन झारखंड कोलियरी मजदूर संघ का संयोजक था. वहीं मोहनपुर, महागामा का रहनेवाला रतन पंडित, चंद्रा मरांडी एवं संजय कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गये.
मारुति 30 फीट नीचे…
काफी तेज गति में थी मारुति
बताया जाता है कि सभी पथरगामा बाजार से मारुति में सवार होकर रांची जा रहा था. गाड़ी काफी तेज गति में जा रही थी. गाड़ी में सवार पांचों व्यक्ति नशे में धुत था. मोतीहारा नदी से ठीक पहले तीखे मोड़ पर उछाल मारते हुए गाड़ी सीधे 30 फीट पुल के नीचे गिर गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, एसआइ कन्हैयालाल दास पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सभी घायलों को गाड़ी से बाहर कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. इलाज के दौरान सीएचसी में रसिकलाल महतो की मौत हो गयी. जबकि शोभन मरांडी की मौत दुमका सदर अस्पताल में हुआ. सीएचसी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. पुलिस निरीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि क्रेन की मदद से मारूति कार को मोतीहारा नदी से बाहर निकाला गया. इस कारण यह दुर्घटना हुई. गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाना ले आया.
मृतक दोनों इसीएल राजमहल परियोजना में कर्मी था
सभी पथरगामा से रांची जा रहा था
जरमुंडी के पास मोतीहारा नदी के नजदीक हुई घटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें