श्रद्धांजलि . डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जमीन पर भव्य स्मारक बनायेगा ट्रस्ट
Advertisement
जिले में धूमधाम से मनी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती
श्रद्धांजलि . डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जमीन पर भव्य स्मारक बनायेगा ट्रस्ट दुमका : देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बांधपाड़ा स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारक स्थल पर उनकी 133वीं जयंती मनायी गयी. ट्रस्ट के अधिकृत प्रतिनिधि अरविंद वर्मा ने बताया कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद को दुमका में दान […]
दुमका : देश रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बांधपाड़ा स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के स्मारक स्थल पर उनकी 133वीं जयंती मनायी गयी. ट्रस्ट के अधिकृत प्रतिनिधि अरविंद वर्मा ने बताया कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद को दुमका में दान में प्राप्त जमीन पर भव्य स्मारक बनाने के लिए प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि सौभाग्य है कि दुमका में डॉ राजेन्द्र प्रसाद के नाम कीमती और बड़ा भूखंड उपलब्ध है. यहां डॉ राजेन्द्र प्रसाद का भव्य स्मारक बनाया जाएगा.
श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग जमीन को हड़पना चाहते हैं. रामजीवन हिम्मतसिंहका ने कांग्रेस पार्टी को जमीन और मकान दान किये है. जिस पर कांग्रेस का कार्यालय चल रहा है. पर डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जमीन पर पार्टी का कोई हक नहीं बनता है. जयंती पर एहतेशाम अहमद, प्रभात चंद्र लायक, मो मुसाफिर अंसारी, राजेंद्र गुप्ता, सतीश वर्मा, मुन्ना घोष, हरि हेंब्रम, विपिन बिहार प्रसाद, जर्नादन प्रसाद यादव, राजनंदन सिंह, संतोष वर्मा, जीतेश कुमार दास, रामप्रीत रजक, सुभाष हेंब्रम, सुमंगल ओझा, रंजीत जयसवाल, मुकेश अम्बष्ठ, राजन श्रीवास्तव, मो शमीम अंसारी, संजीव दे आदि मौजूद थे.
कायस्त महासभा ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद को किया याद
अखिल भारतीय कायस्त महासभा की ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती शनिवार को मनायी गयी. महासभा के उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. तथा उनके रास्ते पर चलते हुए गरीबों की मदद के लिए संकल्प लिया. मौके पर जिला अध्यक्ष दयानंद श्रीवास्तव, महसचिव विपिन बिहारी प्रसाद, उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज कुमार घोष, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement