नोटबंदी. वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा
Advertisement
नोटबंदी से हर वर्ग को किया गया परेशान
नोटबंदी. वीर कुंवर सिंह चौक पर विरोध सभा का आयोजन, वक्ताओं ने कहा कहा, सरकार कोर्ट को कालाधन रखनेवालों की सूची उपलब्ध कराये दुमका : केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने के खिलाफ वामपंथी और विपक्षी दलों द्वारा रविवार की शाम वीर कुंवर सिंह चौक में विरोध सभा का […]
कहा, सरकार कोर्ट को कालाधन रखनेवालों की सूची उपलब्ध कराये
दुमका : केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने के खिलाफ वामपंथी और विपक्षी दलों द्वारा रविवार की शाम वीर कुंवर सिंह चौक में विरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसे संबोधित करते हुए मुख्य रूप से माकपा के जिला सचिव एहतेशाम अहमद ने कहा कि मोदी सरकार के इस फैसले से देश के किसान, मजदूर एवं मध्यम आय वर्ग के लोग ही काफी परेशान हुए हैं. किसान फसल नहीं लगा पा रहे हैं. मजदूर वर्ग रोजगार से वंचित है.
बैंकों में कोई बड़े लोग लाइन में नहीं बल्कि देश के मजदूर, किसान व गरीब ही लगे हुए हैं. श्री अहमद ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने कड़े शब्दों में कहा है कि विदेशों में जमा कालाधन वाले की सूची कोर्ट को उपलब्ध कराये. सूची कोर्ट को उपलब्ध करायें. कोर्ट जांच कराकर कार्रवाई करेगा. पर सरकार ऐसा नहीं कर रही है. मोदी सरकार की मंशा कालाधन लाने में नहीं बल्कि अपनी पार्टी के कालाधन को सफेद बनाने की है. राजद के अमरेंद्र यादव ने कहा कि कालाधन को भाजपा वालों ने बिहार के प्रत्येक जिले में विधायकों-जिलाध्यक्षों के द्वारा बड़े पैमाने पर जमीन की खरीदारी कर सफेद किया है.
जिसकी जांच की जानी चाहिए. माकपा के जिला सचिव श्री अहमद के अलावा पार्टी के सुरेश कुमार दास, संतोष वर्मा, मोइन अंसारी, मंजूर अंसारी, भाकपा माले के रामेश्वर सोरेन, बाबूलाल राय, पलटन हांसदा, अवलियस सोरेन, पंचम हांसदा, राजद के गौरव मिश्रा आदि ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement