12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3310 करोड़ रुपये की पथ निर्माण योजना व 670 करोड़ से बने पथ का सीएम ने किया उदघाटन

विकास. दुमका की कई सड़कों का हुआ ऑनलाइन उद‍घाटन व शिलान्यास सड़क बनने से इलाके में विकास के नये आयाम आयेंगे सामने आवाजाही व व्यापार में लोगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मेदिनीनगर में 3310 करोड़ रुपयों की पथ निर्माण योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास तथा 670 करोड़ रुपये की लागत […]

विकास. दुमका की कई सड़कों का हुआ ऑनलाइन उद‍घाटन व शिलान्यास

सड़क बनने से इलाके में विकास के नये आयाम आयेंगे सामने
आवाजाही व व्यापार में लोगों को मिलेगी विशेष सुविधाएं
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मेदिनीनगर में 3310 करोड़ रुपयों की पथ निर्माण योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास तथा 670 करोड़ रुपये की लागत से बने पथों का ऑनलाइन उदघाटन किया, इनमें दुमका के भी कई सड़क एवं पुल निर्माण की योजनाएं शामिल थीं. वहीं शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन की उपस्थिति में सितपहाड़ी मोड़ के सिगड़ोहड़को पथ का लोकार्पण, दुमका से रामपुरहाट पथ के किलोमीटर 29 में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के 15.365 किमी में पुल, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के 16.16 किमी में पुल का, रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के 19.10 किमी में पुल का लोकार्पण किया गया.
इसके अलावे जामा विधायक सीता सोरेन की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ तथा इसके 0.775 किमी, 2.097 किमी में , 7.040 किमी में, 7.558 किमी में तथा 8.215 में पुल का लोकार्पण किया गया. वहीं जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख की उपस्थिति में बेगनथारा से मंडलडीह भाया सर्वाधाम, नोनिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास एवं सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया. वहीं लिट‍्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू की उपस्थिति में गोपीकान्दर पकुड़िया पथ का शिलान्यास तथा अध्यक्ष जिला परिषद जॉयेस बेसरा की उपस्थिति में विजयपुर से लकड़जोरिया पथ के विभिन्न पथांशों, दलाही से मुर्गीमोड़ पथ रघुनाथपुर से बरमसिया पथ के विभिन्न पथांशों, दुमका से रामपुरहाट पथ के 29 वें किमी में पुल का व सहारा से कोठिया पथ का लोकार्पण किया गया.
सड़क योजना का शिलान्यास करते विधायक नलिन सोरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें