मीडियाकर्मी बताकर पुलिस को ब्लैकमेल करने का आरोप
Advertisement
तीन गिरफ्तार भेज गये जेल
मीडियाकर्मी बताकर पुलिस को ब्लैकमेल करने का आरोप एक आरोपित पटना व दो अन्य भागलपुर के रहने वाले अपने को संपादक, ब्यूरोचीफ व रिपोर्टर कह करता था ब्लैकमेलिंग का काम पुलिस को प्रलोभन देकर भयादोहन करने के लिए वीडियो क्लिप तैयार करने का आरोप आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला दुमका कोर्ट : हंसडीहा […]
एक आरोपित पटना व दो अन्य भागलपुर के रहने वाले
अपने को संपादक, ब्यूरोचीफ व रिपोर्टर कह करता था ब्लैकमेलिंग का काम
पुलिस को प्रलोभन देकर भयादोहन करने के लिए वीडियो क्लिप तैयार करने का आरोप
आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
दुमका कोर्ट : हंसडीहा थाना पुलिस ने पुलिस को प्रलोभन देकर भयादोहन करने के लिए विडियो क्लीप तैयार करने के आरोप में पटना के थाना रानीतालाब ग्राम बाड़ा के पूर्णेदु कुमार, भागलपुर थाना इसीपुर के बाराहाट ग्राम गोखला के राजीव कुमार गोस्वामी व भागलपुर थाना के ही आदमपुर ग्राम बुद्धनाथ मंदिर निवासी राजीव रंजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
तीनों के विरूद्ध हंसडीहा थाना कांड संख्या 111 भादवि की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 181, 386, 387 व 120बी के तहत थाना प्रभारी एसआइ मोहन पांडे ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त मिली थी कि कुछ व्यक्ति दुमका जिले में आकर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को मोबाइल व कागजात खोने के संबंध में झूठा आवेदन देते थे. काम करने के लिए पैसा देकर भयादोहन करने के लिए विडियो क्लिप बनाते हैं.
उन्होंने कहा कि तथाकथित ब्यूरो चीफ राजीव रंजन द्वारा थाना के पदाधिकारी से मिलकर विडियो क्लीप दिखाकर वीडियो क्लिप वरीय पदाधिकारी को नहीं भेजने और टीवी पर नहीं दिखाने के एवज में मोटी रकम वसूलते हैं. इसी उद्देश्य से तीनों हंसडीहा थाना पहुंचे. लेकिन पुलिस के सचेत रहने के कारण गिरफ्तार हो गये.
अपने कार्य को अंजाम देने के लिए तीनों मिलकर जाली आधार कार्ड तैयार करके, कोर्ट से गलत शपथ पत्र बनवाकर थाना में देते हैं. गिरफ्तार राजीव रंजन ने खुद को एक वेबसाइट न्यूज का ब्यूरो चीफ, पूर्णेंदु कुमार को एडिटर व राजीव गोस्वामी को रिपोर्टर बताया. उसने बताया कि बिहार और झारखंड में उन लोगों ने लगभग 200 स्टिंग आपरेशन किया है. पदाधिकारियो को अवैध कार्य करते हुए उनका वीडियो बनाकर वरीय पदाधिकरियों को दिखाकर सस्पेंड भी कराया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
प्रेस लिखा प्लेट सहित बाइक लैपटॉप व मोबाइल भी जब्त
डीएसपी अशोक कुमार समेत पुलिस पदाधिकारी व पकड़े गये आरोपित.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement