10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड‍्डा से बास्कीचक तक सड़क का काम दशहरा तक हो जायेगा पूरा

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर धाधकिया चौक एक त्रिकोणात्मक जंक्शन ट्रायंगुलर आयलैंड बनाने की है योजना दुमका : दुमका हवाई अड्डा से आसनसोल होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित धधकिया चौक से बास्कीचक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस पथ की कुल लंबाई 5.3 […]

निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी. फोटो । प्रभात खबर

धाधकिया चौक एक त्रिकोणात्मक जंक्शन
ट्रायंगुलर आयलैंड बनाने की है योजना
दुमका : दुमका हवाई अड्डा से आसनसोल होते हुए लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित धधकिया चौक से बास्कीचक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस पथ की कुल लंबाई 5.3 किलोमीटर है, जिसे 12.76 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है. फरवरी माह में प्रारंभ किये गये इस पथ का निर्माण दशहरा तक पूर्ण हो जायेगा. धाधकिया चौक एक त्रिकोणात्मक जंक्शन है. जहां पर तीन सड़कें मिलती है, जिनमें आसनसोल चकलता पथ, मुड़ाबहाल से मकरमपुर पथ एवं धाधकिया चौक से बास्कीचक पथ शामिल है. इस जंक्शन को सुंदर बनाने के क्रम में एक ट्रायंगुलर आयलैंड बनाया जायेगा,
जिससे ट्रैफिक रेगुलेट सहज रूप से हो सकेगा. इस पथ के निर्माण से इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा तथा लोगों को शिक्षा व चिकित्सा की समुचित सुविधा प्राप्त होगी. मयुराक्षी तट पर स्थित बास्कीचक का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा तथा कालान्तर में एक पिकनिक स्थल के रूप में विकसिक करने का प्रयास किया जायेगा. उक्त पथ के कार्य की प्रगति का निरीक्षण गुरुवार को किया गया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रमेश श्रीवास्तव, कनीय अभियंता दीपक कुंडू, संवेदक कंपनी एम एंड एस के प्रतिनिधि एवं पथ प्रमंडल के गुण नियंत्रण के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें