दुर्घटना. हाइवा की चपेट में आने से एक घायल
Advertisement
आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
दुर्घटना. हाइवा की चपेट में आने से एक घायल दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग के जामजोरिया के पास हाइवा की चपेट में मोटरसाइकिल आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है़ मिली जानकारी के अनुसार गुंदलिया गांव निवासी शक्ति पद […]
दुमका : मसलिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत दुमका-फतेहपुर मुख्य मार्ग के जामजोरिया के पास हाइवा की चपेट में मोटरसाइकिल आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना दोपहर 12 बजे का बताया जा रहा है़ मिली जानकारी के अनुसार गुंदलिया गांव निवासी शक्ति पद मंडल अपनी पत्नी मिठू मंडल को लेकर रानीघाघर बैंक जा रहा था़ जामजोरी जोरिया के पास निर्माणाधिन पुल के समीप रेमकी कंपनी की हाइवा वाहन (यूपी 21 एन 1911) की चपेट में आने से शक्तिपद मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया़ उनके बायें पैर पर हाइवा का पिछला चक्का चढ़ गया, जिससे पैर बुरी तरह से कुचल गया है़
वहीं उसकी पत्नी मिठू मंडल को चोट आई़ आनन-फानन में कंपनी की ही गाड़ी से उसे इलाज के लिये दुमका सदर अस्पताल ले जाया गया़ जहां शक्तिपद की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिये बर्धमान रेफर कर दिया गया है़ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थल पर सड़क निर्माण कंपनी रेमकी का काम पुल में चल रहा था़ हाइवा सड़क के बीचो बीच बैक कर रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल हाइवा की चपेट में आ गयी़ घटना के घटने के बाद वाहन चालक फरार हो गया़ घटना के बात आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही दुमका-फतेहपुर मार्ग को करीब 12.30 बजे जाम कर दिया. जाम तीन घंटे तक रहा़ इस दौरान बड़ी वाहन तो दूर मोटरसाइकिल को भी नहीं पार होने दिया जा रहा था़ हालांकि कुछ वाहन अन्य रास्तों से होकर भागने में सफल रही़ परिजन कंपनी के प्रतिनिधि को वार्ता के लिये घटना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे़
जानकारी मिलते ही मसलिया थाना प्रभारी अमित लकड़ा, एसआइ सुबेदार राय एवं लखवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की. करीब तीन घंटे बाद कंपनी का प्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचा और इलाज के लिये पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. के बात 3.30 बजे जाम छूटा़ जाम छूटने के बाद हाइवा जब्त कर मसलिया थाना थाने ले गई़ थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि हाइवा वाहन के चालक पर मामला दर्ज किया जाएगा़ वहीं मोटरसाइकिल को परिजन को सौंप दिया गया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो पाया था़
टल सकती थी दुर्घटना:
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब उक्त हाइवा वाहन को पीछे किया जा रहा था़ उस वक्त वाहन में सिर्फ चालक ही मौजूद था. खलासी स्थल पर नहीं था़ पुलिया पर काम कर रहे लोगों ने ड्राइवर को आवाज देकर चेताने की कोशिश की, पर ड्राइवर सुन नहीं पाया़ लोगों ने कहा कि गाड़ी का खलासी रहता तो घटना नहीं होती़
तीन घंटे तक जाम रही सड़क, लोग रहे परेशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement