दुमका : प्रखंड के कालाझार पंचायत के शहरजोरी के 84 कार्डधारियों ने संयुक्त रूप से एसडीओ जिशान कमर को एक आवेदन देकर जनवितरक रासमुनी मुर्मू की शिकायत की है तथा सही ढंग से अनाज का वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है. शिकायत के मुताबिक पीडीएस डीलर रासमुनि मुर्मू द्वारा संचालित एक दुकान में सलाम अंसारी नाम का बिचौलिया द्वारा गड़बड़ी की जा रही है, जिसके चलते ही सही समय पर और सही मात्रा में उन्हें अनाज नहीं मिल पाता है. अनाज वितरण का कोई ब्यौरा उसके द्वारा खुद दर्ज नहीं किया जाता. सारा काम सलाम अंसारी ही करता है.
ग्रामीणों के मुताबिक इसके पूर्व अध्यक्ष संगीता मरांडी अपने निवास स्थान से ही उनसबों को सही समय पर और सही मात्रा में राशन उपलब्ध करवाती थी तथा खाते का संचालन भी स्वयं करती थी. शिकायत पत्र के मुताबिक रासमुनि ने अपने ही परिवार के सदस्यों को मिलाकर एमओ व एलइओ की मिलीभगत से उसका नाम हटवा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2013 में चाय चंपा स्वयं सहायता समूह का भी गठन हुआ था,
तब विकास स्वयं सहायता समूह की सचिव फूलों हेंब्रम, बाले हेंब्रम, बसी हेंब्रम इस स्वयं सहायता समूह में भी शामिल थी. एक साथ दो दो एसएचजी में शामिल करने का आरोप लगाते हुए भी जांच की मांग की गयी है. शिकायत पत्र में फुलमनी देहरी, प्रमिला देवी, इलाची मुर्मू, रामजतन मुर्मू, देवेंद्र मुर्मू, साइमन सोरेन, जोबा टुडू, बाबूधन मुर्मू, हरिदास मरांडी, कालू किस्कू, केरानी मुर्मू आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं.