रानीश्वर : आसनबनी वनक्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा के बड़जोल गांव के सरकारी जमीन पर लगाये गये सोनाझुरी पेड़ों की कटाई गांव के कुछ लोगों द्वारा किये जाने का विरोध तेज हो गया है़ एक दशक पहले वन विभाग की ओर से सोनाझुरी पेड़ लगाया गया था़ तेज हवा चलने से दर्जनों पेड़ उखड़ कर गिर गया है़
पेड़ जमीन पर ही पड़ा हुआ है़ उसी पेड़ों को गांव के एक गुट के लोगों द्वारा काटा जा रहा है़ दूसरा गुट इसका विरोध कर रहा है़ विरोध करने वाले सुकुनाथ मरांडी ने बताया कि इसकी शिकायत डीएफओ तथा अंचलाधिकारी से की गयी है़ जानकारी के अनुसार अंचल अधिकारी कार्यालय की ओर से राजस्व कर्मचारी व वन विभाग की ओर से वनकर्मी ने गांव पहुंच कर गांव के ही कुछ लोगों को इन पेड़ों को जिम्मे लगा दिया गया है़ सुकुनाथ मरांडी ने बताया कि पेड़ जिन लोगों के जिम्मे लगाया गया है़ उन्हीं लोगों के नाम पर तीन साल पहले पेड़ काटे जाने के आरोप में वन विभाग की ओर से मामला दर्ज किया गया था.