अनदेखी . शिक्षक व अभिभावकों को सता रही अनहोनी की चिंता
Advertisement
स्कूल से सटी जमीन पर बना डाला तालाब
अनदेखी . शिक्षक व अभिभावकों को सता रही अनहोनी की चिंता तालाब के किनारे सुरक्षा दीवार भी नहीं है कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा मसलिया 3 प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के बरमसिया एनपीएस से सटे भूखंड पर एक विशाल तालाब खोद दिया गया है. हालांकि जमीन निजी है. लेकिन बच्चों, अभिभावकों एवं […]
तालाब के किनारे सुरक्षा दीवार भी नहीं है
कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा
मसलिया 3 प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के बरमसिया एनपीएस से सटे भूखंड पर एक विशाल तालाब खोद दिया गया है. हालांकि जमीन निजी है. लेकिन बच्चों, अभिभावकों एवं स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों के लिए यह तालाब चिंता का सबब बन गया है. कार्यान्वयन एजेंसी झारखंड ट्राइबल डवलपमेंट सोसाइटी के तहत हथियापाथर पंचायत में छह तालाब निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है. योजना का कार्य लाभुक समिति के माध्यम से कराया जा रहा है. लेकिन लाभुक समिति के सदस्यों को इसकी जानकारी नहीं है कि समिति कब ओर कैसे बन गयी.
बरमसिया एनपीएस भवन की दीवार के समीप 60 फीट लंबा, 60 फीट चौड़ा व 10 फीट गहरायी का एक तालाब निर्माण कराया गया है़ बरमसिया के ग्रामीणों ने विद्यालय के समीप तालाब निर्माण का विरोध किया है़ वहां के अभिभावकों ने तालाब में बच्चों को डूबने की आशंका जतायी है. स्कूल की प्रधान पारा शिक्षिका सह सचिव शकुंतला मुरमू ने भी तालाब निर्माण कार्य के समय विभाग को लिखित सूचना भी दी थी. लेकिन इस दिशा में कई कार्रवाई नहीं हुई. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किरान सोरेन ने भी बताया कि स्कूल भवन से सटे तालाब निर्माण के समय विरोध किया गया था़ लेकिन जमीन गांव के लखीन्दर किस्कू की निजी होने के चलते कुछ नहीं कर सके. कहा कि विभाग को स्थल देखकर तालाब निर्माण की स्वीकृति देनी चाहिए़ जानकार सूत्रों ने बताया है कि तालाब निर्माण के लिए लाभुक समिति में ग्राम प्रधान हिलू टुडू को अध्यक्ष, जमीन मालिक लखीन्दर किस्कू को सचिव व गांव की महिला सुमिता टुडू को कोषाध्यक्ष बनाया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement