वर्षों से खराब पड़ा है ट्रांसफॉर्मर
Advertisement
दुधीचुंआ में एक दिन भी नहीं जली बिजली
वर्षों से खराब पड़ा है ट्रांसफॉर्मर ग्रामीण कई बार विभाग से लगा चुके हैं गुहार हर बार मिलता रहता है सिर्फ आश्वासन शिकारीपाड़ा : प्रखंड में बरमसिया विद्युत सब स्टेशन से महज तीन किमी दूर कुशपहाड़ी पंचायत के दुधीचुंआ गांव के ग्रामीण आज भी डिबरी युग में जीने को विवश हैं. आदिवासी बाहुल्य इस गांव […]
ग्रामीण कई बार विभाग से लगा चुके हैं गुहार
हर बार मिलता रहता है सिर्फ आश्वासन
शिकारीपाड़ा : प्रखंड में बरमसिया विद्युत सब स्टेशन से महज तीन किमी दूर कुशपहाड़ी पंचायत के दुधीचुंआ गांव के ग्रामीण आज भी डिबरी युग में जीने को विवश हैं. आदिवासी बाहुल्य इस गांव की आबादी तकरीबन 600 की है. ग्राम प्रधान प्रधान टुडू ने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले राजीव गांधी योजना के तहत ग्रामीण विद्युतीकरण की गयी थी. लेकिन एक दिन भी बिजली नहीं जली. स्थानीय बिजली मिस्त्री से जांच कराने से पता चला कि ट्रांसफाॅर्मर खराब है.
दुधीचुंआ रस्सी टोला के सोम बास्की, गुण बास्की, होपना सोरेन, लुबिन बास्की आदि ग्रामीणों ने बताया कि नये ट्रांसफॉर्मर का आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. मुखिया नोर्बेट हेंब्रम ने बताया कि आश्वासन के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता पोरेश सोरेन ने बताया कि दुधीचुंआ गांव में लंबे समय से विद्युत आपूर्ति बंद है. जल्द ही ट्रांसफाॅर्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement