देनी होगी केवल दो पत्रों की परीक्षा
Advertisement
अब आइटीआइ के साथ कर सकेंगे एचएस
देनी होगी केवल दो पत्रों की परीक्षा दुमका : गांधीयन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवनामांकित छात्र आइटीआइ के साथ-साथ अब हायर सेकेंडरी कोर्स भी कर पायेंगे. इसके लिए उन्हें केवल दो विषयों की परीक्षा देनी होगी. यह जानकारी संस्थान के निदेशक शशि कुमार द्विवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि डीजीइटी ने इसके लिए एनआइओएस अर्थात […]
दुमका : गांधीयन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवनामांकित छात्र आइटीआइ के साथ-साथ अब हायर सेकेंडरी कोर्स भी कर पायेंगे. इसके लिए उन्हें केवल दो विषयों की परीक्षा देनी होगी. यह जानकारी संस्थान के निदेशक शशि कुमार द्विवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि डीजीइटी ने इसके लिए एनआइओएस अर्थात राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान से करार किया है. इसके तहत आइटीआइ करने वाले छात्रों को लैंग्वेज एवं एक अन्य ऐच्छिक विषय की परीक्षा देनी होगी. अन्य तीन विषय के अंक आइटीआइ से जुड़े विषयों के इसमें जुड़ेंगे.
श्री द्विवेदी ने बताया कि पूरे देश में यह व्यवस्था लागू हो रही है. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावेड़कर एवं कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी द्वारा इसके लिए करार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को यह संस्थान भी इस सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए अपना प्रपत्र जमा कर देगा. मौके पर प्राचार्य महेंद्र नाथ त्रिपाठी एवं उप प्राचार्य सत्यदीप शर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement