आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर रुपये लेने का आरोप
Advertisement
सीडीपीओ पर 60 हजार घूस लेने का आरोप
आंगनबाड़ी सेविका के चयन को लेकर रुपये लेने का आरोप डीसी से की लिखित शिकायत जामा : भटनियां पंचायत की ग्राम भटनियां की कैली देवी ने सीडीपीओ जिता अलविना बेसरा पर 60 हजार घूस लेने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता कैली देवी ने बताया कि उनकी पतोहू पिंकी देवी को आंगनबाड़ी सेविका पद पर बहाल […]
डीसी से की लिखित शिकायत
जामा : भटनियां पंचायत की ग्राम भटनियां की कैली देवी ने सीडीपीओ जिता अलविना बेसरा पर 60 हजार घूस लेने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता कैली देवी ने बताया कि उनकी पतोहू पिंकी देवी को आंगनबाड़ी सेविका पद पर बहाल करने के एवज में सीडीपीओ ने 60 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिया है. पिंकी देवी का सर्वाधिक अंक रहने से ग्रामसभा आयोजन के उपरांत बुलाकर पैसे की मांग की थी. उपायुक्त को लिखे आवेदन में अभ्यर्थी पिंकी देवी की सास कैली देवी ने लिखा है कि चंपा देवी और एक अन्य महिला झरनी देवी के समक्ष सीडीपीओ को राशि दी गयी थी. चयनित अभ्यर्थी प्रियंका देवी के प्रमाण पत्र के जाली रहने का भी उन्होंने दावा किया है.
कहा है कि चयन न करने की स्थिति में पैसा वापस मांगने पर सीडीपीओ ने डाट कर भगा दिया. इसके बाद डीसी को उनके द्वारा तीन अगस्त को आवेदन दिया गया है.
सीडीपीओ ने कहा
मेरे ऊपर लगाये गये आरोप बिल्कुल निराधार है. कैली देवी कौन हैं मैं इन्हें नहीं जानती.
– जिता अलविना बेसरा, सीडीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement