लक्ष्य . 3 लाख 50 हजार के विरुद्ध 189609 हेक्टेयर में ही लग पाया धान
Advertisement
संप में अब तक 54 % धनरोपनी
लक्ष्य . 3 लाख 50 हजार के विरुद्ध 189609 हेक्टेयर में ही लग पाया धान दलहन संताल परगना में 44.1 प्रतिशत लगे तेलहन में महज 30 प्रतिशत एवं मोटे अनाज के रूप में 8.8 प्रतिशत दुमका : संताल परगना में अब तक 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 189609 हेक्टेयर में ही धान की […]
दलहन संताल परगना में 44.1 प्रतिशत लगे
तेलहन में महज 30 प्रतिशत एवं मोटे अनाज के रूप में 8.8 प्रतिशत
दुमका : संताल परगना में अब तक 3 लाख 50 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध 189609 हेक्टेयर में ही धान की रोपनी हो सकी है. जो कुल लक्ष्य का 54.2 प्रतिशत ही है. पाकुड़ में सबसे अधिक 74.4 प्रतिशत धान की रोपाई हो सकी है, जबकि गोड्डा में सबसे कम 35.5 प्रतिशत. वहीं दुमका में 49.9 प्रतिशत, जामताड़ा में 57.9 प्रतिशत, देवघर में 47.9 प्रतिशत एवं साहिबगंज में 65 प्रतिशत ही आच्छादन का लक्ष्य पूरा हो पाया है. वहीं मक्का में दुमका की स्थिति सबसे अच्छी है.
दुमका में 20960 हेक्टेयर में से 20572 हेक्टेयर में इसकी फसल लगी हुई है, जो लक्ष्य का 98.1 प्रतिशत है, जबकि जामताड़ा में महज 62, देवघर में 85, गोड्डा में 76, साहिबगंज में 60 एवं पाकुड़ में 72.7 प्रतिशत आच्छादन हो चुका है. वहीं दलहन में पूरे संताल परगना में 44.1 प्रतिशत, तेलहन में महज 30 प्रतिशत एवं मोटे अनाज के रूप में 8.8 प्रतिशत ही आच्छादन पूरा हो पाया है.
आच्छादन पर एक नजर (% में)
जिला धान मक्का दलहन तेलहन मोटे अनाज
दुमका 49.9 98.1 64.2 53.2 29.3
जामताड़ा 57.9 62.0 5.33 4.53 1.07
देवघर 47.9 85.0 23.8 6.75 1.74
गोड्डा 35.5 76.0 69.2 62.0 00
साहिबगंज 65.0 60.0 31.9 12.7 2.59
पाकुड़ 74.4 72.7 44.1 30.8 8.8
गोड्डा में महज 35.5 प्रतिशत
पाकुड़ में सबसे अधिक 74.4 प्रतिशत
दुमका में महज 49.9 प्रतिशत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement