दुमका : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को राज्यपाल के सम्मान में आयोजित किया जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन पांच अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से इंडोर स्टेडियम में होगा. उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने सभी स्कूलों से अधिकाधिक संख्या में उत्कृष्ट सांस्कृतिक दल को चयन कार्यक्रम में आने की अपील की है.
कहा, जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद संघ के सौजन्य से स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त की संध्या इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 30 एवं 31 जुलाई को हुए ऑडिशन में 17 कलाकार-कलादलों का चयन कर लिया गया है. कार्यक्रम में समूह गान के अंतर्गत सुलेमान मरांडी एवं साथी, दिलीप कुमार मिर्धा के साथ जय बागची, बबीता मुर्मू एवं साथी तथा एकलगायन के अंतर्गत सुनंदिता, सीताराम भारती, पिहू चक्रवर्ती, त्रिलोचन शर्मा, धनी मरांडी, प्रियंका मंडल, सुरेश कुमार तुरी, दीपक कुमार यादव, बबलू पंडित एवं ज्योत्सना सोरेन शामिल हैं.
जिला कला संस्कृति एवं खेलकूद समिति के अध्यक्ष उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा ने बताया कि चयनित कलाकार/कलादलों का 6 अगस्त से 10 अगस्त तक इंडोर स्टेडियम में सायं 3 बजे से 6 बजे तक संयुक्त अभ्यास किया जायेगा. इन चयनित कलाकारों-कलादलों में से अंतिम रूप से कुल 12 कलाकार-कला दल 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम पूरी तरह लाइव कार्यक्रम होगा. विदित हो कि 30 एवं 31 जुलाई को आयोजित ऑडिशन में बीबी गुहा, पं. ललनजी महाराज, गौरकांत झा, दोलन चापा सेन गुप्ता, कामाख्या नारायण सिंह, एमानुएल सोरेन, महेंद्र प्रसाद साह, रूबी बेसरा तथा धनी मरांडी ने निर्णायक की भूमिका निभाई थी.