रानीश्वर : रानीश्वर शिक्षा अंचल वन व टू के शिक्षकों की अलग-अलग मासिक गुरुगोष्ठी मध्य विद्यालय कुमिरदहा व रानीश्वर में हुई. अंचल वन की बैठक कुमिरदहा में तथा अंचल टू की बैठक रानीश्वर में की गयी. जिसकी अध्यक्षता कर रहे बीपीओ विजय हेंब्रम ने उपस्थित शिक्षकों को 14 अगस्त तक सभी छात्रों का बैंक खाता खुलवाने का निर्देश दिया.
बीपीओ श्री हेंब्रम ने कहा कि बच्चों को अब छात्रवृति से लेकर साइकिल आदि का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से ही किया जायेगा. उन्होंने वर्ग प्रथम से चतुर्थ तक के दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बैंक खाता उनके अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से खोलने को कहा. वहीं बच्चों का बैंक खाता खोलने के साथ-साथ उनका आधार नंबर से भी लिंक कराने की बात कही. बैठक में बीपीओ मोहन ठाकुर, सभी स्कूलों के सचिव, सीआरपी आदि उपस्थित थे.