हंसडीहा : बारापलासी से हंसडीहा स्टेशन तक लाइट इंजन का ट्रायल शनिवार को किया गया़ लाइट इंजन दिन के 11.50 बजे बारापलासी से 60 किमी प्रतिघंटे की स्पीड में चल कर हंसडीहा स्टेशन पहुंची़ वहीं हंसडीहा से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से वापस बारापलासी के लिए रवाना हुई.
इस दौरान रेलवे कंस्ट्रक्शन के डीइएन एच मजूमदार, कंस्ट्रक्शन इंजीनियर अखिलेश कुमार, जेइ बालयोगेश्वर कुमार, टीआइ उमेश चंद्र चौधरी, एसएम दुमका अमरेश कुमार, ड्राइवर पीके रजक, सहायक चालक सुमन कुमार मौजूद थे़ इसके अलावे हंसडीहा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार पोटर जितेंद्र कुमार एवं रेल सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.