दुमका : मार्च महीने में नगर थाना पुलिस के गश्ती जीप से हुई दुर्घटना के मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गई है. नगर थाना पुलिस को आखिरकर पुलिस गश्ती जीप (जेएच 04 एफ 6972) के चालक पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने व दुर्घटना करने का मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि 24 मार्च को गश्ती जीप के चपेट में रसिकपुर कुरूवा का एक सात वर्षीय बच्चा अभिषेक मरांडी आ गया था. हादसे में उसके एक पैर में गंभीर चोटे आयी थी.
बाद में उसे बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे के पैर काटने की सलाह दी और अब उसका बायां पैर कट गया है. जिससे वह विकलांग हो गया है. दुर्घटना के बाद पुलिस ने न तो किसी का फर्द बयान लिया था और न ही प्राथमिकी दर्ज कराना ही उचित समझा. लेकिन दुर्घटना के बाद लगातार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने और समाजिक स्तर पर दबाव पड़ने पर पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करना पड़ा. अब देखना यह है कि अभिषेक को गश्ती जीप से जो दर्द मिला है, उसका मुआवजा भी उसे मिलेगा या नहीं.