हादसा. काठीकुंड के धवाडंगाल पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव की घटना
Advertisement
जहरीली शराब पीने से एक की मौत
हादसा. काठीकुंड के धवाडंगाल पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव की घटना शराबबंदी को लेकर इन दिनों मांग जोर पकड़ने लगी है. क्योंकि शराब के कारण कई लोग बरबाद हो रहे हैं. काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड के धावाडंगाल पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव में तब खलबली मच गयी, जब उक्त गांव के पांच लोग अचानक दस्त और उलटी […]
शराबबंदी को लेकर इन दिनों मांग जोर पकड़ने लगी है. क्योंकि शराब के कारण कई लोग बरबाद हो रहे हैं.
काठीकुंड : काठीकुंड प्रखंड के धावाडंगाल पंचायत अंतर्गत चिरूडीह गांव में तब खलबली मच गयी, जब उक्त गांव के पांच लोग अचानक दस्त और उलटी करने लगे. इस दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गयी. यह मामला रविवार देर शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरूडीह गांव के सोकोल बास्की, सोकोल के ही पुत्र आकाल बास्की,
बाबूराम किस्कू, रंजन मरांडी, बाबूराम सोरेन, सोनामुनी किस्कू फूलझिंझरी हटिया गये हुए थे. वहां सोनामुनी को छोड़ सभी ने हाट से लेकर देशी शराब पी. जहरीली शराब पीने के बाद सभी घर जाने लगे. इसी क्रम में रास्ते में ही 50 वर्षीय सोकोल बास्की को उलटी होने लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.
जिसके बाद घर पहुंचते-पहुंचते सभी की हालात बिगड़ गयी. बाबूराम किस्कू व बाबूराम सोरेन की स्थिति को नाजुक देखते हुए पाकुड़ के पाकुड़िया अस्पताल में भरती कराया गया. वही आकाल बास्की व रंजन मरांडी का इलाज झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया. जिसके बाद दोनों की स्थिति सामान्य बनी हुई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के चार घंटे बाद मेडिकल टीम पहुंची. मेडिकल टीम में पहुंचे चिकित्सक डॉ विंसेंट मुर्मू का कहना है कि लू लगने के कारण सारे लोगो की ऐसी स्थिति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement